पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले से जहां भारत उभरने की कोशिश कर रहा है, वहीं उस आतंकी हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अजहर मसूद फिर बौखला गया है। अब उसने भारत के साथ-साथ पाक को भी धमकी दे डाली है। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर पाक ने उसके आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की तो भारत को उसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। साथ ही वह भारत को अपनी गिरफ्तारी का जश्न बनाने का मौका भी नहीं देगा।
Image Source: http://media.newindianexpress.com/
अजहर मसूद ने जैश की मैगजीन ‘अल-कलाम’ में लिखा है कि मैंने भारत के खिलाफ मौत से प्यार करने वालों की सेना तैयार कर दी है। जिसको खत्म करने के बारे में सोचना भी दुश्मनों की बड़ी भूल होगी। मेरी वह सेना दुश्मनों को मेरे गिरफ्तार होने का जश्न भी मनाने नहीं देगी। इस दौरान अजहर मसूद ने पाक सरकार को भी आड़े हाथों लिया। साथ ही उसे इस मामले से अलग रहने की सलाह दी।
मसूद ने कहा कि पाक सरकार मस्जिदों और मदरसों, साथ ही उन जेहादियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो देश की एकता के खिलाफ हैं।
बता दें कि पठानकोट हमले के बाद पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को भरोसा दिलाया था कि पाक की सरजमीं से वह किसी भी संगठन को भारत के खिलाफ साजिश करने की अनुमति नहीं देंगे। साथ ही पठानकोट मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह जांच अटक गई है और पाक भारत से और सबूतों की मांग कर रहा है।
Image Source: http://www.haribhoomi.com/
वहीं, आतंकी अजहर मसूद ने भी पिछले महीने कहा था कि मेरे देश को चलाने वाले शासक काफी दुखी हैं क्योंकि हमने उनके दोस्तों को परेशान किया है। हमारे देश के शासक चाहते हैं कि वह कयामत के दिन तक अपने दोस्तों मोदी और वाजपेयी के साथ खड़े रहें। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मसूद अजहर की इस धमकी को पाक कितनी गंभीरता से लेता है।