मारुति ने दिया दिवाली का उपहार

-

कार के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक Baleno को लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी Baleno की दिल्ली में एक्स- शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से 8.11 लाख रुपए तक रखा गया है। मारुति सुजुकी की यह नई कार 4 ट्रिम लेवल- Sigma, Delta, Zeta और Alpha में उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki Baleno1Image Source: http://images.cardekho.com/

यह कार ग्राहकों को 7 रंगों में मिल सकेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात इस कार के विषय में यह है कि मारुति सुजुकी इस कार को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क Nexa के जरिए बाजार में बेचेगी।

इस कार में इस्तेमाल डीजल इंजन का प्रयोग Ertiga में किया है। इसमें 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन तथा 5-स्पीड मैनुअल और CTV लगाया गया है। कार के फीचर्स की बात करें तों इसमें LED के साथ रियर कॉम्बिनेशन लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ORVM और बंपर भी लगाया गया तो इसके बेस वेरिएंट Sigma में केवल सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Baleno2Image Source: http://www.motoroids.com/

इस कार में निर्माताओं ने सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD एयरबैग जैसे फीचर्स लगाए गए हैं।

Maruti Suzuki Baleno3Image Source: http://indianautosblog.com/

डायमेंशन-

– लम्बाई 3,995 एमएम
– चौड़ाई 1,745 एमएम
– ऊंचाई 1,500 एमएम
– व्हील बेस 2,520 एमएम
– ग्राउंड कपेसिटी 180 एमएम
– बूट कैपेसिटी 355-लीटर

स्पेसिफिकेशनः

Maruti Suzuki Baleno4Image Source: http://indianautosblog.com/

1.2-लीटर VVT पेट्रोल

– डिस्प्लेसमेंट 1197 सीसी
– पावर 83 बीएचपी
– टॉक 115 Nm
– ट्रांसमिशन 5-स्पीट मैनुअल/CTV

1.3-लीटर DDiS डीजल

– डिस्प्लेसमेंट 1248 सीसी
– पावर 74 बीएचपी
– टॉक 190 Nm
– ट्रांसमिशन 5-स्पीट मैनुअल

Maruti Suzuki Baleno5Image Source; http://indianautosblog.com/

मारुति सुजुकी Baleno की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पेट्रोल

– Sigma 4.99 लाख रुपए
– Delta 5.71 लाख रुपए
– Delta (CVT) 6.76 लाख रुपए
– Zeta 6.31 लाख रुपए
– Alpha 7.01 लाख रुपए

डीजल

– Sigma 6.16 लाख रुपए
– Delta 6.81 लाख रुपए
– Zeta 7.41 लाख रुपए
– Alpha 8.11 लाख रुपए

Maruti Suzuki Baleno6Image Source: http://indianautosblog.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments