भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा की शादी बड़े ही अद्भुत और रोमांच से भरे लम्हों में पूरी हुई। हालांकि, शादी के दौरान कुछ झड़पें भी देखने सुनने को मिली। टीम इंडिया के फैन सुधीर को भज्जी की शादी के दौरान कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा।
क्रिकेटर हरभजन सिंह की शादी अटेंड करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर, अंबानी से लेकर कई बड़ी-बड़ी हस्तियां इस शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आई हुई थी। इन्हीं में से एक थे टीम इंडिया के फैन सुधीर, लेकिन उनके पहुंचने पर वहां के गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया और अंदर जाने नहीं दिया। हालांकि, जब सुधीर ने कॉल किया तो खुद भज्जी गेट तक आए और उन्हें भीतर ले गए।
Image Source: http://static.punjabkesari.in/
जब सुधीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर, आकाश अंबानी, भज्जी और वह एक साथ गुरुद्वारे पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि मत्था टेकने के लिए रुमाल की जरूरत पड़ेगी। तब मैं रुमाल लेने के लिए बाहर चला आया। जब मैं वापस अंदर आने लगा तो सिक्युरिटी ने मुझे गेट पर ही रोक दिया। मैंने उन्हें खुद के बारे में बताया और अंदर जाने देने को कहा, लेकिन सिक्युरिटी गार्ड्स नहीं माने। इसके बाद मैंने भज्जी भैया को कॉल किया।
सुधीर ने बताया, भज्जी भैया और भाभी (गीता) के साथ मैंने कई फोटोज मोबाइल से क्लिक किए थे, लेकिन सिक्युरिटी ने सब डिलीट कर दिया। इस बारे में मैंने भज्जी भैया से शिकायत भी की थी। इस पर उन्होंने कहा- यहां फोटो लेना मना है।
इस प्रकार का विवाद केवल सुधीर के साथ ही नहीं हुआ। मीडिया कर्मियों के साथ भी सिक्युरिटी गार्ड्स की तकझक हुई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भज्जी के घर के बाहर कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के कैमरे वहां तैनात बाउंसरों ने तोड़ दिए। मीडिया कर्मियों के विरोध के बाद पुलिस ने चार बाउंसरों बबन सिंह, कुंदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह और नवजोत सिंह को अरेस्ट किया है। हालांकि, इस घटना के लिए भज्जी ने खुद माफी भी मांग ली है।