मार्क जुकरबर्ग पहुंचे भारत, ताजमहल देख हुए प्रभावित

-

भारत पहुंचने पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपनी यात्रा की शुरूआत आगरा के ताजमहल से की। जुकरबर्ग ने कहा कि ताज महल उनकी कल्पना से कहीं अधिक सुन्दर है। वे हमेशा से ही ताज महल को देखना चाहते थे।

Mark zuckerberg reached India, was influenced to visit taj Mahal1Image Source: http://i.ndtvimg.com/

जुकरबर्ग ने ताजमहल की खूबसूरती को देखकर कहा, यह मेरी उम्मीद से अधिक आश्चर्यजनक है। लोग कितना खूबसूरत निर्माण कर सकते हैं। प्यार हमें कितना बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर सकता है। यह अतुलनीय है।

Mark zuckerberg reached India, was influenced to visit taj Mahal2Image Source: http://dd508hmafkqws.cloudfront.net/

जुकरबर्ग ताजमहल की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा यह इमारत अद्भुत है। मार्क ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि भारत पहुंच कर उन्होंने ताजमहल देखने का फैसला लिया। भारत के साथ अपने रिश्ते और गहरे बनाने के लिए मार्क भारत दौरे पर आए हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां फेसबुक यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत में फेसबुक यूज करने वालों की संख्या करीब 13 करोड़ है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments