इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन के अंतर्गत ऐसी कई चीजों पर नियम बनाए गए हैं, जिन्हें ना मानने पर आप जेल जा सकते हैं। इसलिए इन इलीगल कामों को करने से पहले एक बार जरूर सोच लें। वैसे तो कई लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम्स भी चलाए जाते हैं, पर कुछ इलीगल काम ऐसे है जिनकी जानकारी ना होने के कारण लोग इसे आम दिनचर्या में कर रहें हैं, आज हम आपको इन्हीं बातों से अवगत करा रहें हैं। तो जानें ऐसे वो कौन से काम है जिन्हें करने से आप जा सकते है जेल…
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत में वैश्यावृति करना लीगल है, लेकिन 1956 लॉ के अंदर बने द इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के मुताबिक इसमें महीलाओं के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती करना या दलाली करना गैर कानूनी है।
1. परमिट के बिना पतंग उड़ाना गैरकानूनी
अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों की शुरूआत होते ही हर बच्चे के हाथों में पतंग आ जाती है। बचपन में किया गया ये पतंगबाजी का शौक बिनी किसी परमिट के पूरा करना गैरकानूनी है। जिस प्रकार से इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट ऑफ 1934 के तहत जैसे आपको प्लेन उड़ाने के लिए परमिट लेने की आवश्यकता पड़ती है, उसी तरह से पतंग उड़ाने के लिए भी परमिट लेना जरुरी है।
Image Source:
2. सड़क पर पड़े 10 रुपए से ज्यादा का नोट उठाने से ही आप बन जाएंगे क्रिमिनल
अब सड़क का पैसा सोच समझकर उठाना, क्योंकि इससे आप को भी हो सकती है जेल। कभी-कभी जल्दबाजी के चलते या लापरवाही के चलते जेब से पैसे गिर जाते हैं और सड़क पर गिर जानें पर जिसकी भी नजर उन पर पड़ती है, वो उसे उठा ही लेता हैं। पर यदि आपको 10 रू से ज्यादा का नोट पड़ा हुआ दिखे, तो इसके लिए बिनी किसी को इन्फार्म किए उसे उठाना गैरकानूनी माना जाएगा। ऐसे में आप कानून की नजर में क्रिमिनल माने जाएंगे। ट्रेजर ट्रोव एक्ट ऑफ 1878 के तहत सड़क पर मिले हुए 10 रुपए तक के नोट को इंसान अपने पास रख सकता है, लेकिन इससे ज्यादा का पैसा उठाना उनके लिए आफत ला सकता है।
Image Source:
3. 10 से ज्यादा कपल स्टेज पर डांस नहीं कर सकते
इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन के लाइसेंसिंग एंड कंट्रोलिंग प्लेसेस ऑफ एम्यूजमेंट 1960 के तहत सिनेमा के अलावा किसी और समारोह के मंच पर 10 से ज्यादा जोड़े एक साथ डांस नहीं कर सकते। यदि 10 से ज्यादा कपल डांस फ्लोर पर गए, तो कानून के आधार पर कपल्स की संख्या घटाना पड़ेगी या फिर इवेंट को ही कैंसिल करना पड़ेगा।
Image Source:
4. सड़क किनारे दांत या कान साफ करवाना इलीगल
चैप्टर V के सेक्शन 49 के तहत कोई भी व्यक्ति डेंटिस्ट एक्ट ऑफ 1948 के मुताबिक, सड़क किनारे बैठकर बिना योगयता प्राप्त डॉक्टर्स से दांत ठीक करवाता है तो उसके लिए उसे जेल जाना पड़ सकता है। साथ ही कान की सफाई भी करवाना भी गैरकानूनी है।
Image Source:
5. कोई भी कंपनी रात में महिलाओं से काम नहीं करवा सकती
फैक्ट्रीज एक्ट ऑफ 1948 के मुताबिक फैक्ट्री या किसी कंपनी में काम करने वाली महिलाएं अपनी ड्यूटी दिन में ही कर सकती है, रात में महिलाओं से काम करवाना गैरकानूनी होता है, ऐसा करने पर उस कंपनी के ऊपर एक्शन लिया जा सकता है।
Image Source:
6. आत्महत्या की कोशिश है गैरकानूनी
IPC के सेक्शन 309 के मुताबिक यदि कोई आत्महत्या करने की कोशिश करता है और उसमें कामयाब नहीं हो पाता है, तो उसे जेल हो सकती है, क्योंकि आत्महत्या की कोशिश करना गैरकानूनी है।