बॉम्बे, मन और ख़ामोशी जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी मनीषा कोइराला ने समाज के आगे नयी मिसाल कायम की है। एक एक्ट्रेस के तौर पर तो सब उन्हें पसंद करते ही थे, लेकिन अब एक नागरिक के तौर पर जो काम उन्होंने किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए अपनी सुरक्षा के लिए एक महिला बॉडीगार्ड को रखा है। वह चाहती तो सबकी तरह एक पुरुष बॉडीगार्ड को भी हायर कर सकती थीं, लेकिन समाज को मैसेज देने के इरादे से उन्होंने ऐसा किया।
Video Source: https://www.youtube.com
मनीषा ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा है, महिला बॉडीगार्ड! केवल एक महिला ही एक-दूसरे की हिफाजत कर सकती है। इसकी शुरूआत परिवार से होती है और फिर समाज में इसका संदेश जाता है। यही नहीं मनीषा ने अपनी लेडी बॉडीगार्ड के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी अपलोड की हैं।
कैंसर को मात देने के बाद दोबारा से अपनी ज़िन्दगी नॉर्मल करने के लिए मनीषा ने कदम बढ़ा दिए हैं। वह जल्दी ही मलयालम फिल्म ईटवापाती में दिखेंगी। इसके अलावा वह हिंदी फिल्म चेहरे के लिए भी काम कर रही हैं।