बाइक के पुराने पुर्जों को जोड़ बना डाली सोलर कार, जानिये इस व्यक्ति के बारे में

-

इंसान में जज्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता हैं। दरअसल जब जीवन में कुछ कर गुजरने की इच्छा होती हैं तो मंजिल का मिलना तय ही होता हैं। इन शब्दों को पूरी तरह से चरितार्थ किया हैं “अंजोर दास धृतलहरे” ने। अंजोर दास छत्तीसगढ़ के विलासपुर के अंतर्गत आने वाले भटचौरा गांव के निवासी हैं।

अंजोर दास की वर्तमान उम्र 35 वर्ष हैं और उन्होने बाइक के पुराने पार्ट्स को जोड़ कर एक सोलर कार का निर्माण किया हैं। यह कार 60 कि.मी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती हैं। इस कार को देखने के लिए अब लोग अंजोर दास के घर में भीड़ लगाए हुए हैं।

इस प्रकार बनाए सोलर कार –

man makes a solar car using old parts of motor bikeimage source:

भटचौरा गांव के निवासी अंजोर दास ने कार बनाने की अपनी इस उपलब्धि की कहानी सब के सामने रखी हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बिना किसी संसाधन के उन्होंने इस कार को बना कर अपने सपने को पूरा किया हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने होंडा बाइक के पुराने पार्ट्स का उपयोग इस कार को बनाया हैं। उन्होंने कार की बैटरी को छत पर लगे सोलर पैनल से चार्ज किया तथा बाइक के टायरों का उपयोग कर कार को सड़क पर उतारा। कार के निर्माण में 3 वर्ष का समय लगा हैं। इस कार में सोलर पैनल लगें हैं जिनसे टीवी जैसी चीजों को भी चलाया जा सकता हैं।

शुरुआत में जब इस कार को गांव में घुमाया गया तो लोग हैरान थे कि बिना पेट्रोल के यह कार आखिर कैसे चलती हैं। अंजोर दास ने कहा कि उनको इस कार का आइडिया फिल्म “कोई मिल गया” से आया था जिसमें एलियन बिना भोजन के सिर्फ धूप के सहारे ही जीवित रहता था।
आपको बता दें कि अंजोर दास ने महज 10 क्लास तक पढ़ाई की हैं और वे वर्तमान में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को चलाते हैं। अंजोर दास के परिवार में उनकी बूढी मां, पत्नी तथा उनके तीन बच्चे हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments