कई बार जीवन में कुछ घटनाएं इस प्रकार से घट जाती हैं की खुद व्यक्ति को पता नहीं लग पाता है कि ये सब आखिर हुआ कैसे है, हालांकि इस प्रकार की घटनाओं से जो कुछ भी व्यक्ति को मिलता है वह स्थाई नहीं होता परन्तु कुछ समय के लिए ही सही इस प्रकार की घटनाएं व्यक्ति के उन सपनो की संतुष्टि कर देती हैं जो वो देखा करता था। आज हम आपसे भी इस प्रकार की एक घटना का वर्णन करने जा रहें हैं जिसमें एक व्यक्ति कुछ ही समय में अरबपति बन गया। आइये जानते इस व्यक्ति के बारे में।
कौन है यह व्यक्ति –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
इनका नाम है रवि कुमार, यह पटना में एसपी वर्मा रोड पर एक किराए के मकान में रहते हैं। पेशे से ये एक कप्यूटर शो रूम में सेलसमैन का कार्य करते हैं। इस पेशे में उनकी सेलेरी महज 8 हजार रूपए है। आइये अब जानते हैं की 8 हजार रूपए की सेलेरी वाले रवि कुमार, कुछ ही पल में कैसे बन गए थे अरबपति।
क्या है पूरा मामला –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
रवि कुमार की सेलेरी 8000 रूपए थी और उस दिन रवि के अकाउंट में महज 800 रूपए थे, रवि किसी जरुरत की वजह से अपने अकाउंट में बची धनराशि से कुछ पैसे निकालने के लिए एटीएम में पंहुचे पर किसी वजह से उनके पैसे नहीं निकल पाये, इसके बाद वह अपने बैंक SBI की शाखा में बैंक मैनेजर से अपनी शिकायत को लेकर मिले, मैनेजर ने उनको अपनी पास बुक अपडेट कराने की सलाह दी। रवि ने जब अपनी पास बुक अपडेट कराई तो वह चौंक उठा क्योंकि उसके अकाउंट में 99 करोड़ 99 लाख 98 हजार 303 रूपए का बैलेंस आया हुआ था।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
रवि ने इस बात को बैंक मैनेजर से कहा और मैनेजर ने इस घटना को टेक्निकल फाल्ट बताया और कहा कि यह जल्द ही सही हो जाएगा। इसके बाद रवि का अकाउंट अचानक 2 दिन के लिए फ्रीज कर दिया गया और 2 दिन के बाद रवि का अकाउंट फिर से चलने लगा। फिलहाल रवि के अकाउंट में 1655 रूपए का बैलेंस है। रवि ने इस बारे में बैंक के अन्य अधिकारियों से भी बात की पर किसी ने इस बारे में कोई जानकारी देने से मना कर दिया।
इस प्रकार से 8 हजार की सेलेरी वाला यह व्यक्ति पल भर में अरबपति बन गया था पर सिर्फ पल भर के लिए, इसके बाद में उसका सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया।