अगर आपको अमेरिका की कुछ निजी कंपनियों में काम करना हैं तो आपको पहनना होगा हगीज़, जी हां ये सही पढ़ा आपने अमेरिका की प्राइवेट कंपनियों ने अपने मुलाजिमों के बाथरूम जाने पर रोक लगा दी है। अंग्रेजी पोर्टल की माने तो अमेरिका की कई बड़ी चिकन कंपनियों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए जो गाइड लाइन दी गई है उसके मुताबिक उन्हें काम के दौरान हगीज और पैम्पर्स पहनने की ताकीद दी गई है, ताकि वे बार-बार बाथरूम ना जाएं। कंपनी के इस फऱमान के बाद अब कंपनी की जमकर किरकिरी हो रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि टायन फूड, पर्डू फार्म्स, सेंडरसन फार्म्स और पिलग्रीम प्राइड जैसी नामी कंपनियों में वर्क के दौरान बाथरूम जाने की मनाही है, रिपोर्ट ये भी कहते हैं कि आराम हराम है, यानी टॉयलेट जैसी आवश्यक आवश्यक्ता के लिए भी ब्रेक नहीं ले सकते हैं ज्यादा आउटपुट के लिए पॉल्ट्री उद्योग ने इन पर रोक लगा दी है।
Image Source :http://thedogwoodtale.com/
कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि काम करने के दौरान उनकी जगह लेने वाला कोई नहीं है जबकि ये विकल्प आवश्यक है पर ऐसी स्थिति में घंटों इंतज़ार करना पड़ता है जो काई बार काफी कष्टदाई हो जाता है। पिलग्रीम्स प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने तो ये भी आरोप लगाया कि लंच का आधा घंटा भी उनके लिए सिर्फ एक मौका होता है जब वो बाथरूम से फारिग हो पाते हैं।ऐसे में दिक्कत ये होती है कि महज आधे घंटे में अपने कपड़े उतारना, लंच करना, बाथरूम की लाइन में इंतज़ार करना फिर समय पर काम पर भी लौटना।
कई बार तो कर्मचारी बाथरूम जाते-जाते अपने कपड़े उतारते जाते हैं ताकि उन्हें बाथरूम जैसे जरूरी काम के लिए 5 मिनट से ज्यादा का वक्त ना लगे नहीं तो फाइन भी भरना पड़ सकता है। कभी कभी टायलेट के लिए यह दौड़ गंभीर भी हो जाती है दरअसल फैक्ट्री की फर्श चिकनी रहती है वहां फिसल कर हादसे का अंदेशा बना रहता है।