चोरों में अब पुलिस का डर नहीं रहा। वैसे तो चोर हमेशा से ही अपने कार्यों से पुलिस और प्रशासन की नींदें उड़ाते रहते हैं, लेकिन इस बार चोरों ने ऐसे काम को अंजाम दिया है जिससे राजनीतिक गलियारों में भी शोर शुरू होने लगा है। चोर अब आजादी दिलाने वाले बापू को भी नहीं बख्श रहे हैं। राजस्थान के चोरों ने इस बार गांधी जी को अपना निशाना बनाया है।
Image Source:
जानकारी के मुताबिक प्रशासन और पुलिस की नींद उड़ाने के साथ ही अपने हुनर को दिखाने के लिए चोर बार-बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चीजें चुरा कर ले जा रहे हैं। राजस्थान के प्रतापगढ़ के गांधी चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की मूर्ति से चोर कई बार चश्मा चुरा ले जा रहे हैं। यह किसी शरारती तत्व का काम नहीं है, क्योंकि प्रशासन द्वारा जब भी गांधी जी की मूर्ति को नया चश्मा पहनाया जाता है तो चोर हर बार केवल चश्मा ही लेकर चलता बनता है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से चौराहे पर लगी गांधी जी की मूर्ति को कई बार चश्मा पहनाया गया, लेकिन हर बार यही होता रहा। चोर के हर बार चश्मा ले जाने से परेशान प्रशासन ने अब चश्मे की आकृति के रूप् में पेंटिंग करा दी है। राष्ट्रपिता की प्रतिमा से बार-बार चश्मा चोरी होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने परेशान होकर यह कदम उठाया है। हालांकि इन सब के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस को इस मामले की कोई शिकायत नहीं दी गई। वहीं, इस मुद्दे को लेकर स्थानीय राजनीति भी गरमानी शुरू हो गई है।