LPG गैस सिलेंडर वाले ले सकते हैं 50 लाख तक के लाभ, जानिये कैसे

-

गैस सिलेंडर सभी के घर में होता ही है, पर बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे आप 50 लाख रूपए तक का लाभ पा सकते हैं। जी हां, यदि आपके घर में LPG गैस सिलेंडर है तो आप 50 लाख रूपए तक का लाभ पा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसा भी खर्च नहीं करना होता है। असल में बात यह है कि प्रत्येक LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ता का 50 लाख का इंशोरेंस होता है। इस इंशोरेंस का आपको कोई पैसा नहीं देना होता है और यदि गैस सिलेंडर की वजह से कोई भी हादसा होता है तो आपको गैस एजेंसी की ओर से यह धनराशि दी जाती है। प्रति वर्ष गैस सिलेंडर के फटने से कई हादसे होते हैं और क्योंकि लोगों को अपने अधिकारों का पता नहीं है इसलिए ही वे लोग इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर पाते हैं। यही कारण है कि हम आपको आज इस बारे में पूरी जानकारी दे रहें हैं। आइये जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया को।

यह लाभ मिलते हैं –

LPG Gas Cylinders customers can earn profit up to 50 lakhs, know more 1image source:

यदि LPG के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है तो 40 लाख रूपए तक का इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा यदि गैस सिलेंडर फटने के कारण कोई कोई जानी हताहत होता है तो 50 लाख तक का इंश्योरेंस क्लेम होता है। इस प्रकार की दुर्घटना में घायल हुए हर व्यक्ति को 10-10 लाख रूपए क्षतिपूर्ति राशि के रूप में दिए जाने का प्रावधान है।

LPG गैस सिलेंडर पर उपभोक्ता को मिलने वाले 50 लाख रूपए के इंश्योरेंस के लिए किसी प्रकार का कोई भी पैसा प्रीमियम के रूप में नहीं लिया जाता है। इसका लाभ उपभोक्ता को गैस कनेक्शन लेने के साथ ही मिल जाता है जबकि पेट्रोलियम कंपनियों के वितरकों को यह बीमा स्वयं कराना होता है।

कैसे करें क्लेम-

LPG Gas Cylinders customers can earn profit up to 50 lakhs, know more 2image source:

यदि LPG गैस सिलेंडर के कारण कोई भी दुर्घटना घटती है तो सबसे पहले आप गैस एजेंसी, इंश्योरेंस कंपनी तथा पुलिस को सूचना दें। आपको मिले बिमा लाभ की रकम पर क्लेम करने के लिए आप एफआईआर की कॉपी को संभाल कर रखें। यदि कोई व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हुआ है तो उससे सम्बंधित अस्पताल बिल को भी आप अपने पास सुरक्षित रखें और यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी रिपोर्ट की जरुरत भी बीमा क्लेम में होती है। इस प्रकार आप LPG गैस सिलेंडर के साथ मिलने वाले लाभों का फायदा सही जानकारी होने पर उठा सकते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments