मंदिर और उनकी प्रतिमाएं तो आपने बहुत देखी ही होंगी पर क्या आपने कभी किसी मूर्ति की आंखों से आंसू निकलते हुए देखा है हालही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें हनुमान जी की एक प्रतिमा से 36 घंटे से भी ज्यादा समय से झर-झर आंसू निकल रहें हैं। यह आंसू क्यों निकल रहें हैं और अचानक किस प्रकार से ये आंसू निकलने लगें इस बारे में अभी तक किसी को पता नहीं है पर हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी यहां दे रहें हैं।
कहां हुई है यह घटना –
हनुमान जी की मंदिर की प्रतिमा से आंसू निकलने का यह मामला काफी चकित कर देने वाला है और 36 घंटे से भी ज्यादा समय इस प्रकार मूर्ति से आंसू निकलते हुए हो गया है। जिसके चलते इस मंदिर पर हनुमान भक्तो की लंबी कतार लगी हुई है। यह चकित करने वाली घटना मध्यप्रदेश के हरदा जिले में घटी है। इस जिले के अंतर्गत आने वाले कालधड़ गांव में बने प्राचीन हनुमान मंदिर की प्रतिमा की बाई आंख से लगातार आंसू निकल रहें हैं। जिसके चलते यह मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है।
Image Source:
रहस्य बनी हुई है यह घटना –
हनुमान जी प्रतिमा से आंसू निकलना एक रहस्य बन गया है क्योंकि इस बारे में अभी तक कोई यह नहीं बता सका है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है। इस बारे में लोग तरह तरह की बातें कर रहें हैं और अपने हिसाब से कई प्रकार के कयास लगा रहें हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस स्थान पर लोगों की कम आस्था और भक्ति के कारण ऐसा हुआ है। कुछ लोग विज्ञान का तर्क भी दे रहें हैं कि ऐसा सीपेज की वजह से हुआ होगा खैर कारण कोई भी इस स्थान का वातावरण वर्तमान में भक्तिमय बना हुआ है।