8 नबंबर 2016 तो आपको याद होगा ही, इस दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी, हालांकि उस दिन के बाद सभी को नोटबंदी की खबर पता लग ही गई, पर प्रधानमंत्री का वह भाषण बहुत से लोग देखना चूक गए थे, पर उस भाषण को आप अभी भी सुन सकते हैं वो भी अपने नए 500 या 2000 के नोट के जरिए ही। जी हां, यह सच है इस भाषण को आप अपने नए नोट के अंदर देख और सुन सकते हैं, वह भी बिना किसी इंटरनेट के।
Image Source:
असल में इस भाषण को आप बिना इंटरनेट के ही देख सकते हैं, पर इसके लिए आपको एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ेगी, जिसका नाम “Modi keynote” है, इस एप को आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद में जब आप इस एप को खोलेंगे, तो आपके फोन का कैमरा खुल जाएगा और आपको अपने फोन के कैमरे के सामने नोट को लाना होता है। इसके बाद में एप आपके नोट को स्कैन करेगा तथा आपके फोन पर नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया भाषण चल पड़ेगा। फोन के अलावा यदि आप कंप्यूटर पर भी नए नोट की तस्वीर को अपने फोन से स्कैन करते हैं तो भी आपके फोन में यह वीडियो चल जाता है, पर ध्यान देने वाली बात सिर्फ इतनी है कि यह भाषण आप सिर्फ नए नोटों पर ही देख सकते हैं, पुराने नोट पर यह एप कार्य नहीं करेगी।