1- शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकाल कर खा लेना।
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा, बाहर से ले आओ।
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं
पहले साल: संभलकर उधर गड्ढा है।
दूसरे साल: अरे यार देख के उधर गड्ढा है।
तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा है।
चौथे साल: अंधी है क्या गड्ढा नहीं दिखता?
पांचवे साल: अरे उधर-किधर मरने जा रही है गड्ढा तो इधर है।
2- नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज लगायी।
आदमी: बचाओ-बचाओ।
पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल से नीचे रस्सी फैंकी और कहा, रस्सी को पकड़ के ऊपर आ जाओ।
परन्तु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के मारे चिल्ला कर बोला, मैं मरना नहीं चाहता, जिंदगी बड़ी कीमती है कल ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है।
इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते-भागते टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया वहां के मैनेजर से बोला, जिस आदमी को आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है, और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है, मैं
बेरोजगार हूं इसीलिए मुझे रख लीजिये।
मैनेजर: दोस्त, तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है, जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहां आया है।
3- बंता: यार ये बता व्हॉट्सऐप का सबसे बड़ा फायदा क्या है?
संता: ओ यार इसका सबसे बड़ा फायदा है कि बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज ही नहीं होती।
4- जीतो पप्पू को पीट रही थी।
संता: क्यों पीट रही हो पप्पू को?
जीतो: स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री राधे विषय पर निबंध लिखने को कहा गया था।
संतार: तो फिर?
जीतो: कमबख्त ने राधे मां पर निबंध लिख डाला।
5- संता: क्या बात है, बेटा आज कल बड़ी टेंशन में रहते हो?
पप्पू: पापा, आपको नहीं बता सकता!
संता: देखो बेटा, मुझे अपना दोस्त समझो और अपने दिल की बात बोलो!
पप्पू: क्या बताऊं यार, तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे!
6- संता: ये केले कैसे दिए?
दुकानदार: दो रुपये का एक!
संता: 1 रुपये में दोगे?
दुकानदार: 1 रुपये में तो सिर्फ छिल्का ही मिलेगा!
संता: ले 1 रुपया ले, छिल्का रख और केला देदे!
7- संता: अगर कोई अंजाना व्यक्ति हमारी कोठी में घुसता है तो हमारे कुत्ते द्वारा हमें पता चल जाता है!
बंता: आपका कुत्ता भौंकने लगता है?
संता: नहीं सोफे के नीचे घुस जाता है!
8- संता और बंता के बीच में लडाई हो रही थी ..
बंता: मैं तेरे कपड़े फाड़ के तुझको नंगा कर दूंगा !
संता: सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बात मत कर…
9- एक बार संता ने ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लिया !
बंता: अबे तेरा ड्राइविंग स्कूल कैसे चल रहा है? कुछ आता है क्या तुझे?
संता: हां यार आता है अब हॉर्न बड़ी अच्छी तरह से बजा लेता हूं!