किस्मत का कुछ भरोसा नहीं होता, वह कभी किसी गरीब को अमीर बना देती है, तो कभी किसी अमीर को गरीब, हाल ही में एक ऐसी ही घटना घटी है जिसको पढ़ कर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानकर आप भी किस्मत को मानने से इंकार नहीं करेंगे।
यह एक ऐसे शख्स के साथ हुआ, जो अपने ऑफिस के लोगों के साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदता था और यदि किसी का ईनाम निकलता था, तो वह सभी दोस्त आपस में बांट लेते थे, पर जब इस व्यक्ति ने अकेले ही एक टिकट खरीदा तो इसे पौने 9 करोड़ का ईनाम लॉटरी में निकल आया और इस प्रकार से यह शख्स अब करोड़पति बन गया है। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस घटना के बारे में।
image source:
यह घटना “भारतीय कृष्णा राजू थोकाचिचु” नामक एक भारतीय युवक की है। कृष्णा राजू नामक यह व्यक्ति यूएई की रास अल खैमह कंपनी में डिटेलिंग चेकर का कार्य करता था। भारतीय कृष्णा राजू थोकाचिचु पहले तो अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर ही लॉटरी का टिकट खरीदता था, पर हाल ही में उन्होंने “बिग टिकट अबु धाबी” नामक लॉटरी का टिकट अकेले ही खरीद लिया।
इसके बाद में उनके ऑफिस में लॉटरी कंपनी से फोन आया और कृष्णा राजू थोकाचिचु को बताया गया कि वे 50 लाख दिरहम के विजेता बन गए हैं। 50 लाख दिरहम का नाम सुनकर कृष्णा राजू थोकाचिचु ने इस बात को मजाक में लिया। उन्होंने लॉटरी की वेबसाइट भी देखी, पर वह अभी तक उसमें कोई अपडेट नहीं हुई थी।
इसके बाद जब कंपनी की ओर से अपने ट्वीट में कृष्णा राजू थोकाचिचु का नाम घोषित किया, तब जाकर कृष्णा राजू को विश्वास हुआ। इस प्रकार से यूएई में कार्य करने वाला यह भारतीय युवक अमीर बन गया। आपको हम बता दें कि कृष्णा राजू थोकाचिचु भारत के तेलंगाना राज्य से हैं और वे 2008 से यूएई में कार्यरत हैं।