22 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे एक दिवसीय मुकाबले में उपकप्तान विराट कोहली ने 138 नायाब शतकीय पारी खेली। जिसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य रख दिया है। इस मैच में कोहली के अतिरिक्त अन्य खिलाड़ी जैसे अजिंक्य रहाणे ने 45 रन और सुरेश रैना ने 53 रन बना कर केवल 50 ओवरों में 8 विकेट खो कर 299 रन बना लिए थे।
सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवाने के बाद कोहली ने रहाणे के साथ मिल कर 104 और रैना के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम की स्थिति को मजबूत बना दिया। इस मैच में कप्तान धोनी केवल 15 रन ही बना पाए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडो ने 3, डेलस्टेन ने 2 और क्रिस मौरिस ने 1 विकेट लिए। भारत 5 मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रहा है तथा यह मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।