प्रकृति में ऐसे बहुत से जीव हैं जो हमारी समझ से बाहर हैं, इनमे से बहुत से जानवरों और जीवों में कुछ इस प्रकार की विशेषताएं पायी जाती हैं जिनको देख कर मानव को आश्चर्यचकित होना ही पड़ता है। आज का दौर हालांकि विज्ञान का दौर है पर आज के समय में भी मानव प्रकृति को अच्छे से नहीं जान पाया है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्राकृतिक जीव के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो की अधिकतर जमीन पर चलते ही पाया जाता है पर हम इस जीव की जिस प्रजाति का वर्णन कर रहें हैं वह न सिर्फ जमीन पर चलती है बल्कि आकाश में भी उड़ती नजर आती है। इस जीव का नाम है “गिलहरी” ।
Image Source:
गिलहरी को आपने देखा ही होगा पर क्या कभी आपने ऐसी गिलहरी को देखा है जो की न सिर्फ जमीन पर चलती है बल्कि आकाश में भी उड़ सकती हो ? यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी ही गिलहरी के बारे में बताने जा रहें हैं। हालही में यह गिलहरी चीन में देखी गई है और इस गिलहरी की काफी फोटोज फ़्रांसिसी और चीनी शोधकर्ताओं ने ली। इसके बाद में जब ये गिलहरी उड़ने लगी तब जाकर उनको पता लगा की यह तो एक विलुप्त हो चुकी प्रजाति की गिलहरी है जो की उड़ती भी थी। यह गिलहरी चीन के गिझोऊ राज्य के सुईयांग काउंटी नामक स्थान पर पाई गई थी। वर्तमान में यह जगह काफी सुरक्षित कर दी गई है क्योंकि यह पर कई विलुप्त हो चुकी प्रजातियों के जीव मिलते हैं।
Image Source:
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रकार की गिलहरियां चीन के कई प्रदेशों में मिलती थी परन्तु गुडलक और चीनी तरीके से ईलाज से इनको जोड़े जाने के बाद में इनका शिकार बड़ी मात्रा में हुआ था और यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई। यह बहुत ज्यादा शर्मीली गिलहरी होती है इसलिए यह जल्दी से मानवों को नहीं दिखती है।