पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर जहां दुश्मन की इस नापाक हरकत से पूरे देशवासियों का खून खौल रहा है, वहीं दूसरी ओर इस हमले में भारत अपने 7 वीर सपूतों को खो चुका है। जिससे पूरे देश में शोक की लहर देखी जा रही है। क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड और राजनीति तक में बड़े बयानों का दौर शुरू हो चुका है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आतंकवादियों की इस नापाक हरकत को लेकर किन-किन दिग्गजों ने क्या-क्या बयान दिए हैं।
क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पठानकोट में हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्हें देश का असली हीरो भी बताया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर हैंडल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि-“सुरक्षा बल देश के असली हीरो हैं और पठानकोट में एक बार फिर इन्होंने अपनी ताकत को साबित किया है।” उन्होंने हमले में शदीह हुए बहादुर जवानों के परिवारवालों और मित्रों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है।
Image Source: http://www.facemaza.com/
वहीं, इस हमले को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का खून भी खौल गया है। अक्षय कुमार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ‘मेरे पास इन घटनाओं को रोकने का कोई फॉर्मूला नहीं है। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे मुझे काफी अफसोस हो रहा है। जिस तरह से देश के जवानों का कत्ल किया जा रहा है इसको देखकर ऐसा लग रहा है उनको छोड़ो मत, बल्कि घुस कर मार डालो।’ इतना ही नहीं, अक्षय ने इस हमले को पीएम के पाक दौरे से जोड़ने से भी इंकार किया। उन्होंने कहा कि “हर घटना को उनके पाकिस्तान दौरे से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, आतंकवादी तो यह चाहते ही हैं।”
Image Source: http://www.imagetown.in/
बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद विनोद खन्ना ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। विनोद खन्ना का कहना है कि ‘‘मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। ऐसा लगता है मानों यह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की पहल को नष्ट करने की कोशिश है।’’
Image Source: http://hdwallpaperbackgrounds.net/
उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे उम्मीद है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी हमले पर कारगर तरीके से अंकुश लगाएंगी। यह उन लोगों का कायरतापूर्ण काम है जो दो देशों के बीच शांति के खिलाफ हैं।’’