पेरिस में 132 बेकसूरों की जान लेने वाले हब्देल हामिद को पकड़ने के लिए फ्रांस ने उसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इस सारे प्रकरण के दौरान 8 घंटे एनकाउंटर चला और करीब 5 हज़ार राउंड फायरिंग हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि हामिद ने चारों ओर से घिर जाने के बाद खुद को गोली मार ली, हालांकि फ्रांस का कहना है कि अभी उसकी शिनाख्त होनी बाकी है।
हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को तड़के पेरिस के पास एक अपार्टमेंट में रेड डाली थी, क्योंकि पुलिस को वहां कुछ हमलावर होने की सूचना मिली थी। एक घंटे के ऑपरेशन एनकाउंटर के बाद एक महिला आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया, पर ऑपरेशन जारी रहा जो कि 8 घंटे तक चला। इसी बीच एक और आतंकी ने अपने को गोली मार ली। एनकाउंटर खत्म होने के बाद भारत में फ्रांस के एम्बेसडर फ्रांस्वा रिचियर ने बताया कि खुदकुशी करने वाला आतंकी पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हामिद ही था।
Image Source: http://www.desispy.com/
कौन है पेरिस अटैक का मास्टरमाइंड ?
> अब्देलहामिद को इस्लामिक स्टेट में ‘अबु उमर अल-बाल्जीकि’ नाम से भी जाना जाता है।
> उस पर पेरिस अटैक के लिए फंडिंग और सीरिया में बैठकर हमले की मॉनिटरिंग का आरोप है।
> ये आतंकी यूरोप में एक नाकाम सीरियल ब्लास्ट प्लान करने का भी सस्पेक्ट है। उसका फोन ग्रीस में ट्रेस किया गया था।
> रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्देलहामिद मोरक्को के एक शॉपकीपर का बेटा है। 2013 में उसने सीरिया का रुख कर आईएसआईएस ज्वॉइन कर लिया था।
> बेल्जियम मीडिया के मुताबिक, उसने 13 साल के अपने सगे भाई यूनिस अबऔद को खुद आईएसआईएस में भर्ती कराया।
> यूनिस, इस्लामिक स्टेट के सबसे कम उम्र के आतंकियों में से एक माना जाता है।
> आरटीएल रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्देलहामिद सीरिया में आईएसआईएस के सबसे एक्टिव एग्जीक्यूशनर्स में शामिल था।