आईएस के बारे में आज सारा देश जानता है। यह सबसे अमीर सुन्नी चरमपंथी संगठन है और इसका मकसद एक व्यापक इस्लामी राज्य स्थापित करना है। सुनने में आया है कि आतंकी संगठन आईएस ने रविवार को सीरियाई शहर माहीन पर कब्जा कर लिया है। होम्स प्रांत में स्थित यह शहर राजधानी दमिश्क से करीब 140 किलोमीटर दूर है तथा यह आर्मी के हथियारों का बड़ा डिपो भी है।
Image Source: http://static4.businessinsider.com/
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि आईएस ने शनिवार देर शाम दो आत्मघाती कार विस्फोट के साथ इस शहर पर हमला बोल दिया था। इस संघर्ष में मरने वालों व घायल सैनिकों की संख्या करीब 50 तक बताई जा रही है।
ऑब्जर्वेटरी ने यह भी बताया है कि आईएस ने रविवार सुबह तक पूरे शहर में कब्जा कर लिया था।
Image Source: http://d.ibtimes.co.uk/
इस्लामिक स्टेट के इंटरनेट रेडियो ब्रॉडकास्ट अल-बयान के मुताबिक आईएस ने माहीन के गर्वमेंट चेकप्वाइंट पर सुसाइड बॉम्बर्स की मदद से हमला किया और आर्मी के आर्म्स डिपो पर कब्जा कर लिया।