भारत में बढ़ी है विदेशी पर्यटकों की रुची

-

बाहर की सैर मनोरंजक होने के साथ-साथ फुरसत के क्षणों का आनंद उठाने के उद्देश्य से की जाती है। प्रकृति और इतिहास दोनों ने भारत को विश्व का एक अति आकर्षक पर्यटक स्थल बनाया है। वास्तव में भारत प्रकृति का एक वरदान है, जिसके कण-कण में आकर्षण और नवीनता है। यहां आकर हर कोई यहां का हो जाता है।

foreigners in indiaImage Source: https://edge.ixigo.com

हाल ही में किए गए सर्वे से पता चला है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भारत दर्शन के लिए 4.5 फीसदी से भी ज्यादा टूरिस्ट आए हैं। भारत में वैसे तो बहुत से स्थान हैं जो टूरिस्टों को बहुत पसंद आते हैं पर आजकल टूरिस्टों को तमिलनाडु कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र टूरिस्ट की दूसरी पसन्द बना हुआ है और यूपी तीसरी।

अगर टूरिस्ट डेस्टीनेशन की बात करें तो भारत का विश्व में 41वां स्थान है। प्रथम स्थान पर फ्रांस है और दूसरे स्थान पर अमेरिका है। भारत घूमने आए एक टूरिस्ट से जब इस बारे में बात की गई की उन्हें भारत में क्या-क्या पसन्द है तो हर किसी ने अपनी-अपनी पसन्द बताई, जो हम आपके सामने रख रहे हैं।

foreigners in india1Image Source: http://1.bp.blogspot.com/

एशियाई देशों के टूरिस्टों की बात करें तो कजाकिस्तान से आए कुसैनोव अबेलगाजी का कहना है कि ‘मैं महात्मा गांधी को जानने के लिए साबरमती आश्रम आया था। पता चला कि भारत के लोग गांधी से प्रभावित हैं। उनकी बातों में व्यवहार में प्यार झलकता हैं। ऐसा कहीं और नहीं दिखता।’

चीन के शंघाई से आए एडनीन का कहना है कि ‘हम लोग भारतीय मुस्लिम संस्कृति और आर्किटेक्चर से आश्चर्य में हैं।’

यूरोपीय देशों के टूरिस्ट की बात करें तो इंग्लैंड की मिस जेन स्मिथ, जो सोनपुर मेला देखने आई थी का कहना है कि ‘इंडिया इज माय हार्ट। मैं 30 वर्षों से भारत आ रही हूं। यहां की हर चीज मुझे बहुत प्यारी लगती है। यहां की संस्कृति देख खुशकिस्मती का एक्सपीरियंस होता है। सब सुंदर है यहां।’ ग्वालियर का किला देखने के बाद न्यूजीलैंड की वेनिसा ने कहा है कि ‘पहली बार पता चला कि इंडियन वुमन इतनी स्ट्रॉन्ग होती थीं कि उनके लिए अलग महल बनते थे।’

foreigners in india2Image Source: http://4.bp.blogspot.com/

अमेरिकी टूरिस्ट में उदयपुर आए नार्थ कैरोलिना के इलिज बैंकसिले ने कहा कि ‘मैं दो महीने भारत में रहा। यह देश अमेरिका से बिल्कुल अलग है। यहां लोग हर पल खुश रहते हैं। बहुत से तो अपनी जिंदगी देश सेवा में खपाने में यकीन करते हैं।’ दूसरी तरफ आमेर महल देखने आए कैलिफोर्निया के मॉर्गन ने कहा है कि ‘कई देश घूम चुका पर भारत के लोग जितने पॉजिटिव स्पिरिट से जीते हैं उतना कहीं नहीं। राजस्थानी जिंदादिल हैं, जोश और खुशी से मिलते हैं।’

Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments