भारतीय रेलवे में हाल ही में बहुत सी नई सुविधाओं को जोड़ा गया है और उनमें से एक यह भी है कि अब रेल में आप अपनी मनपसंद फिल्म भी देख सकते हैं। यह खबर आपको भले ही अटपटी लगे पर यह सही खबर है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को उनकी मनपसंद फिल्में दिखाएगा।
असल बात यह है कि लंबे सफर के दौरान होने वाली बोरियत से आपको बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब यह योजना शुरू की है, जिसके तहत आप सफर के दौरान अपनी मनपसंद फिल्में या सीरियल अपने लेपटॉप या मोबाइल आदि डिवाइस पर देख सकते हैं।
इस बारे में रेल मंत्रालय राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने बताते हुए कहा है कि “रेलवे मंत्रालय ने 1,300 ट्रेनों में ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग पार्टियों से प्रस्ताव मंगाये हैं। कंटेंट ऑन डिमांड पॉलिसी के तहत यात्रियों को उनके पर्सनल डिवाइस पर प्री लोडेड प्रोग्राम दिखाए जाएंगे।”
image source:
आपको हम बता दें कि यह सुविधा राजधानी, शताब्दी सहित 1,300 ट्रेनों में उपलब्ध होगी। इस सुविधा के लिए रेलवे ने 6 जुलाई को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दिया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री सफर के दौरान अपने लेपटॉप या मोबाइल जैसे अन्य सभी डिवाइसों पर प्रोग्राम देख सकते हैं।
इस सुविधा के लिए यात्रियों से कुछ चार्ज भी लिया जाएगा, पर यह कितना होगा इसके लिए अभी रेलवे की ओर से कुछ नहीं बताया गया है। खैर, इस सुविधा के शुरू होने के बाद रेलवे के यात्रियों को अपने लंबे सफर में बोरियत से छुटकारा जरूर मिल जाएगा।