भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की वन डे सीरीज के दूसरे मैच को टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत लिया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। आपको बता दें इस मैच को जीतने से होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया जीत का रिकॉर्ड भी 100 फीसदी बरकरार रहा।
इस जीत के साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया। 92 रनों की शानदार पारी खेलकर धोनी ने भारत की जीत को सुनिश्चित किया। धोनी को अपनी इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
Image Source: http://www.hindustantimes.com/
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली और भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि हरभजन सिंह ने 2, मोहित शर्मा और उमेश यादव ने 1-1 विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 248 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 225 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मोर्ने मोर्केल का विकेट गिरने के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ढेर हो गई। 4 रन पर मोर्केल को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सुरेश रैना ने कैच आउट किया। नौंवे विकेट के रूप में 9 रन पर इमरान ताहिर को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर धोनी ने लपका। 18 रन पर बहरदीन के रूप में अफ्रीकी टीम का आठवां विकेट गिरा, जिन्हें हरभजन सिंह की गेंद पर धोनी कैच आउट किया।
Image Source: http://www.hindustantimes.com
पहले पांच ओवर में ही क्विंटन डि कॉक का कैच रोहित शर्मा ने छोड़ दिया। तेजी से बन रहे रनों को रोकने के लिए धोनी ने छठे ओवर में हरभजन सिंह और सातवें ओवर में अक्षर पटेल को गेंदबाजी पर लगा दिया। धोनी की इस प्लानिंग से साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर चलते बने। ना सिर्फ पूरे मैच में धोनी ने सही रणनीति अपनाई बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी दूसरी टीम को एक अच्छा खासा टारगेट चेज करने के लिए दिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच को गंवाने के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन अब इंदौर वनडे जीतने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी है।