3 मिनट में आंखों से ओझल हुआ इंडिया गेट

-

बुधवार को दोपहर में 2 बजकर 45 मिनट के दौरान तापमान 40 डिग्री पहुंच गया था। इस चुभती गर्मी में टूरिस्ट इंडिया गेट के पास ही खड़े मौज मस्ती कर रहे थे और हवा बिल्कुल नहीं चल रही थी। अचानक मौसम ने करवट ली और हवा 90 किलोमीटर की रफ्तार से चल पड़ी। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि सब जगह धुंध छा गई। सड़कें, पेड़-पौधे, गाड़ियां यहां तक कि इंडिया गेट भी आंखों के सामने से गायब हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर 120 की रफ्तार से हवा चलती तो गाड़ियां तक उड़ सकती थी।

जानें उस 3 मिनट में क्या हुआ-

dust-storm_f6fa1032-06ab-11e6-b721-c78c25b321e6Image Source :http://www.hindustantimes.com/

हवा की रफ्तार इतनी थी कि राजपथ पर स्थित इंडिया गेट ही नहीं बल्कि आस-पास का इलाका भी आंधी की चपेट में आ गया था। इन 3 मिनट के दौरान ही तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई। पैदल चल रहे लोग यहां तक कि गाड़ियां भी एक दम थम गई। जो लोग नहीं रुके उनमें से कुछ लोग इधर-उधर टकरा गए और कुछ जमीन पर लुढ़क गए। आंधी का कहर यहीं नहीं रुका, आस-पास के पेड़ और बिजली के तार भी टूट गए।

2 मई को बारिश के आसार-

india-gate2_1461782843Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

अगले 3-4 दिन तक बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं जताई जा रही है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 मई को बारिश की आशंका है, जबकि दिल्ली और आस-पास के इलाकों के तापमान ने यहां के लोगों की हालत खस्ता कर रखी है। गुड़गांव में 42.2, लोधी रोड पर 40.04 तो आया नगर में 40.08 तापमान दर्ज किया गया है।

दिल्ली की फ्लाइट लखनऊ हुई लैंड-

तेज आंधी के चलते देहरादून से आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की जगह लखनऊ में लैंड कराया गया क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी धूल जमा हो गई थी। फ्लाइट 65 पैसेंजर से भरी थी, जिसे करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। जिसके बाद सभी यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली दूसरी फ्लाइट में शाम के समय दिल्ली रवाना कर दिया गया।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments