यदि आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई फ्रेंड रिकवेस्ट आती है तो आप क्या करते है ? आप सबसे पहले उस प्रोफाइल को पूरी तरह से खोलते हैं और यह देखते हैं आपके और उसके बीच में कितने कॉमन फ्रेंड्स हैं, यदि आपको कॉमन फ्रेंड्स दिखाई देते है आप उस फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं। देखा जाए तो सामान्यत प्रत्येक व्यक्ति ऐसा ही करता है पर अब आप सावधान हो जाएं क्योंकि “मधु शाह” नाम की एक प्रोफाइल फेसबुक पर काफी देखी जा रही है और इस प्रोफाइल से बहुत से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आ रहें हैं।
Image Source :https://img.buzzfeed.com/
इस प्रोफाइल की खास बात यह है की इस प्रोफाइल को जब आप चेक करते हैं तो इसमें आपको अपने बहुत से दोस्त “कॉमन फ्रेंड्स” में दिखाई देते है यदि वास्तव में उनसे इस बारे में बात करेंगे तो उनमे से कोई भी मधु शाह को नहीं जानता होगा। इस मधु शाह वाली प्रोफाइल की एक खासियत यह भी है कि इसको सर्च करने पर आपको इस नाम की बहुत सी प्रोफाइल दिखाई देंगी और हर प्रोफाइल में आपको अपने कुछ फ्रेंड्स बतौर “कॉमन फ्रेंड्स” दिखाई देंगे।
यदि आप मधु शाह की इस प्रोफाइल को चेक करने की कोशिश करेंगे तो आपको वहां एक ही फोटो मिलेगी, जो की कान के झुमकों की है।
Image Source :https://img.buzzfeed.com/
अभी इस प्रोफाइल के बारे में कुछ पता नहीं लगा है और न ही किसी ने कोई दावा किया है पर सोशल मिडिया साइट फेसबुक पर इस प्रोफाइल को लेकर काफी हंगामा चल रहा है क्योंकी ये किसी बड़े स्कैम की तरह ही दिख रहा है।
यदि आपके पास इस नाम से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसको एड करने से पहले अच्छे से सोच लें।