हमारे शरीर में अगल-अलग पांच ऐसे आर्गन होते है जो बाहरी क्रिया कलापों का हमें एहसास कराते है इसे महसूस कर हम हर चीज को पहचानने की कोशिश करते है। इन्हीं आर्गन में आंख हमारे शरीर का प्रमुख हिस्सा होती है। जिसकी सहायता से हम आस-पास की चीजों को देखते है हम अपनी आंखों से जो कुछ भी देखते है उसका सीधा संबंध हमारे मस्तिष्क से जुड़ा होता है। जो तेजी से दिमाग को सिग्नल देता है। जो सेंस को बनाने का काम करता है। जिसे हम ऑपटिकल अल्यूज़न या इन्हें विजुअल इल्यूज़न के नाम से जानते है। आज हम आपके सामने एक ऐसे पहेली को रख रहे है जिसमें आंखों का ही सबसे बड़ा रोल है। चित्र में बनी लाइनों को देखकर आपको बताना है की इनके बिच में बने कितने सर्कल काले और कितने सफेद। सभी बातों की जानकारी हम आपको इसलिये दे रहे है जिससे कि आप हमारे द्वारा पूछी गई पहेली को देखकर अच्छे से सुलझा सकें। इसका जवाब हम अपनी वेबसाइड पर 2 दिन के अंदर ही देंगे लेकिन उससे पहले हम भी आपके जवाबों को जानना चाहते हैं…