ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ऑलंपिक शुरु होने में सिर्फ दो महीने ही रह गए है लेकिन उससे पहले ही वहां के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने की नौबत आ गई है। इस वक्त पूरा ब्राजील सदमें में डूबा हुआ है। दरअसल 16 साल की नाबालिग के साथ 30 लोगों द्वारा 36 घंटो तक रेप करने का मामला सामने आया है। इन लोगों ने लड़की की इज्जत को सरेआम ट्वीटर पर बेज्जत भी किया। इन आरोपियों ने लड़की की अशलील वीडियो और तस्वीरें भी ट्वीटर पर पोस्ट कर दी। इन तस्वीरों को देखकर लोग भड़क गए और सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। इस मामले के बारे में प्रशासन को पता चला तो उन्होंने जल्द ही अश्लील तस्वीरें हटाने के आदेश दिए। इस दिल दहलाने वाले हादसे ने सिर्फ ब्राजील ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी सदमें में डाल दिया है। इस केस ने निर्भया गैंगरेप के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है। आपको बता दें कि ये मामला रियो के स्लम इलाके का है।
जानिए पूरा मामला..
ये नाबालिग अपने ब्यॉयफ्रेंड के घर पर रुकने गई थी। जब अगली सुबह उसकी आंखें खुली तो उसने खुद को 30 पुरुषों से घिरा हुआ पाया। उसकी दिल की धड़कनें और बढ़ गई जब नाबालिग ने कुछ लोगों के हाथ में पिस्तौल और राइफल देखी। इसके बाद 30 लोगों ने 36 से भी ज्यादा घंटों तक लड़की के साथ गैंगरेप किया। इस दिल दहलाने वाले हादसे के बाद नाबालिग अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है लड़की गहरे सदमें में है। इस मामले ने तब आग पकड़ी जब 800 से भी ज्यादा लोगों ने स्टेट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के कार्यकाल से संपर्क किया।
पुलिस के हाथ लगी कामयाबी
Image Source :http://media3.s-nbcnews.com/
इस दिल दहलाने वाले मामले में चार लोगों की पहचान हो चुकी है और तलाश जारी है। हालांकि इस मामले में 30 से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस बाकी लोगों को पकड़ने के लिए लोगों से सहायता ले रही है।
जानें क्या कहा 16 साल की नाबालिग ने..
Image Source :http://static.dnaindia.com/
पीड़िता का कहना है कि, ‘मैं चाहती हूं कि भगवान न्याय करे। मैं तबाह हो गयी हूं।’ उसने कहा, ‘यह एक कलंक है जिससे मैं सबसे अधिक दुखी हूं । यह ऐसा है मानो लोग कह रहे हैं कि यह इसकी गलती है। उसने छोटे कपड़े पहने थे । मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि यह पीड़ित औरत की गलती नहीं होती है।’ खास बात ये है कि जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था तो ब्राजील में इस खबर को बड़े पैमाने पर कवरेज किया गया था। जबकि इस घटना को अब दबाने की कोशिश की जा रही है।