फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द ही छोटे परदे के शो में रियल लाइफ के हीरो की कहानी को सामने लाएंगे। ऋतिक इस सीरीज को डिस्कवरी चैनल पर लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज को नौ एपीसोड में तैयार किया गया है। हर एक एपीसोड में एक व्यक्ति के जीवन को दिखाया जाएगा। नवंबर से इस शो का प्रसारण शुरू होगा।
ऋतिक ने कहा कि वह बचपन से ही हीरो जैसी हरकतें करते थे और हीरो बनना चाहते थे, लेकिन रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ हीरो ही प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं। इस कारण भी मैंने यह सीरीज करने का मन बनाया और अब वह छोटे परदे पर आने जा रहे हैं। डिस्कवरी पर ऋतिक ‘एचआरएक्स हीरोज विद ऋतिक रोशन‘ नामक सीरीज पेश करेंगे। इस सीरीज में रियल लाइफ हीरो की जीवन पर आधारित सच्ची कहानियों को दर्शाया गया है। नवंबर में शुरूआत से ही इस श्रृंखला का प्रसारण किया जाएगा। इसमें नौ रियल लाइफ के हीरो को लिया गया है। इनकी कहानियों में दिखाया जाएगा कि उन्होंने किन कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी मंजिल पाई। यह कहानियां निराश युवाओं में नया जोश भरेंगी। इनकी कहानियां प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती हैं।