ऐसा आपके साथ कई बार हुआ होगा कि कोई आपको अनजान नंबर से कॉल कर परेशान करके कुछ ऐसा कहता है, जिससे आप परेशान हो जाते हैं या फिर कभी कभार आपके दोस्त ही आपके साथ ऐसा मजाक कर देते हैं, लेकिन आपको ऐसी कॉल से अब डरने की जरूरत नहीं है, जी हां आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं, जिसमें इंटरनेट की मदद से आप ऐसे लोगों को पकड़ सकते है जो आपको परेशान कर रहा हो।
ऐसे में आप सबसे पहले तो बेसिक ट्रेसिंग के जरिए यह पता लगाएं कि यह नंबर कहां का है। फिर अपने दिमाग पर जोर डालिए कि कही आपका कोई दोस्त इस जगह पर तो नहीं रहता, जो वहां से अपने नए नंबर से आपको कॉल कर रहा है।
इसके बाद आप अपना कंप्यूटर सिस्टम ऑन कर लें और फिर गूगल में मोबाइल नंबर ट्रैकर लिखें। आपको यह खोलने के बाद कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी। इनमें आपको http://trace.bharatiyamobile.com/ और http://www.mobilenumbertracker.com/ नाम की वेबसाइट भी दिखाई देंगी। इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल आप भी कर सकती हैं।
बता दें कि इंटरनेट पर आप किसी भी नंबर की सटीक लोकेशन और जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यहां पर आपको सिर्फ यहीं पता लग सकता है कि यह नंबर आखिर कौन से राज्य में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा आप यह भी जान सकती हैं कि वह नंबर कौन से सर्विस प्रोवाइडर का है। अगर वह नंबर उसने किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट कराया हो, तो ऐसे में आपको उनका पुराना सर्विस प्रोवाइडर ही दिखाई देगा।
Image Source :http://icdn4.digitaltrends.com/
भले ही कई सारी वेबसाइट इस बात का दावा करती हो, कि वह नंबर किसका है यह पता लग जाएगा, लेकिन ऐसा असल में होता नहीं है क्योंकि टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स से संबंधित जानकारी को कभी भी इंटरनेट पर साझा नहीं करती हैं। हम आपको एक बात बता दें कि कई वेबसाइट आपसे झुठा वादा कर रजिस्ट्रेशन करवा कर पैसे निकलवाती हैं, लेकिन ऐसे में आप एक सतर्क ग्राहक की तरह काम लें और किसी की बात पर विश्वास ना करें।