इन तरीकों से फेसबुक के डिलीट पोस्ट को पाएं वापस

-

आपको कैसा लगेगा अगर हम आपको बताएं कि आप फेसबुक पर डिलीट किए गए सारे पोस्ट वापस पा सकते है। जी नहीं, हम ये कोई काल्पनिक बात नहीं कर रहे है। आप अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकते हैं, वो अच्छी और बुरी कोई भी हो सकती है। इसकी खास बात ये है कि इस पोस्ट को दोबारा पाने वाली प्रक्रिया में सिर्फ आपके करीब 2 मिनट ही लगेंगे। तो चलिए आपको बताते है कि किस तरह से आप अपनी फेसबुक की पुरानी हिस्ट्री दोबारा रिकवर कर सकते है।

1025315_458372Image Source :http://www.ro2ia.com/

• सबसे पहले फेसबुक की आईडी और पासवर्ड डाल कर अपना अकाउंट खोलें। इसके बाद अकाउंट सेटिंग में जाकर क्लिक करें।

1

• इस पहले स्टेप के बाद आपको अंत में ‘डाउनलोड और कॉपी’ लिखा नजर आएगा। तो फिर आप इसे क्लिक करें।

22

• इसे क्लिक करने के बाद आपको हरे रंग के टैब में ‘स्टार्ट माई आरकाइव’ लिखा दिखाई देगा। ये स्टेप आपका आखिरी स्टेप है।

ffff

• इस स्टेप के बाद आपकी सभी डिलीट की गई यादें फिर से आपकी आंखो के सामने आ जाएंगी।

44

तो अब इसे डाउनलोड कर मीठी और मस्तीभरी यादों को एन्जॉय करें। हम आशा करते है कि आपको इस जानकारी को पाकर खुशी महसूस होगी।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments