कुछ ही समय पहले यह चर्चा बाजार में काफी गर्म थी कि अब 10 रूपए के सिक्के बंद हो गए हैं पर इस मामले में RBI ने अपना बयान जल्द ही दे दिया कि 10 रूपए के सिक्के अभी भी चलन में हैं ये बंद नहीं हुए हैं। इस बयान के बाद में इस प्रकार की चर्चाएं बंद हो गई पर अब एक और नई परेशानी शुरू हो गई है। असल में कुछ बैंकर्स का कहना है कि बाजार में 10 रूपए के नकली सिक्के चलन में आ गए हैं। आइये जानते हैं इन नकली सिक्को की पहचान कैसे की जाए।
1- असली सिक्के के ऊपर 10 पट्टियां बनी हुई हैं जबकि नकली सिक्के ऊपर 15 पट्टियां बनी हुई
Image Source:
2- असली सिक्के के ऊपर “रूपए” का चिन्ह बना है पर नकली सिक्के के ऊपर सिर्फ 10 ही लिखा हुआ है।
Image Source:
3- असली सिक्के के दूसरी और “भारत तथा इंडिया” अलग-अलग लिखा हुआ है जबकि नकली सिक्के पर एक और ही यह शब्द लिखे हुए हैं।