कभी-कभी कुछ ऐसी दुर्लभ बातें समाज के सामने आ जाती है जिनके बारे में कोई कभी सोचता तक नहीं है, ऐसी ही एक बात हालही में सामने आई इस मामले में, एक युवक को पूंछ निकल आई थी, जो की वर्तमान में बढ़ कर 18 सेमी हो गई थी। आप लोगों ने पूंछ को अभी तक किसी बंदर या उससे जुड़ी अन्य प्रजाति के जंतुओं में ही में देखी होगी पर मानव के पूंछ का होना एक अलग ही बात है। आइये जानते हैं इस प्रकरण को।
महाराष्ट्र में एक लड़के के पूंछ निकलने का मामला सामने आया है, इस लड़के की पूंछ वर्तमान में बढ़ कर 18 सेमी हो गई थी और अब इस लड़के को बैठने में या अन्य दैनिक कार्यों में परेशानी आने लगी थी इसलिए इस लड़के की पूंछ को सर्जरी के द्वारा हटवा दिया है। न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. प्रमोद गिरी ने इस बारे में कहा कि “लड़के के परिवार वाले पूंछ के बारे में जानते थे लेकिन लोक लाज के चलते उन्होंने इसे छुपाए रखा। आमतौर पर यदि किसी बच्चे में पूंछ होती है तो उसकी पहचान बचपन में हो जाती है। इस लड़के को जब पूछ से असहनीय दर्द होने लगा तो पिछले हफ्ते उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया और दो दिन पहले ही उसका ऑपरेशन किया गया। डॉ. गिरी ने कहा, ‘जब पूंछ बड़ी हो गई और उसमें हड्डियां विकसित हो गई तो लड़के को बैठने और सोने में कष्ट होने लगा। यह अपनी तरह का दुर्लभ मामला था।” वर्तमान में इस लड़के की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है और इस प्रकार से लड़के की इस परेशानी का अंत हो चुका है।