एक लम्बे समय के बाद नागपुर में जब एक किसान की पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया तो उस बच्ची को देख कर न सिर्फ वहां उपस्थित सभी लोग बल्कि उसकी मां भी हैरान हो गई। असल में बच्ची के शरीर पर खाल यानि स्किन ही नहीं थी। इसके अलावा इस बच्ची के बाकी अंग भी पूरी तरह विकसित नहीं थे। बच्ची की आंख और होंठ लाल रंग के थे। सामान्य तौर पर देखने पर यह बच्ची काफी डरावनी लग रही थी।
Image Source:
अपने देश में अब तक इस प्रकार के कई केस आ चुके हैं जिनमें बच्चे किसी प्रकार की बीमारी के चलते बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। इस प्रकार से ही नागपुर में पैदा हुई यह बच्ची भी काफी सुर्खियों में आ चुकी है। असल में यह बच्ची ‘Harlequin Ichthyosis’ नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। नागपुर में रहने वाली एक महिला ने इस बच्ची को “लता मंगेशकर अस्पताल” में जन्म दिया है। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि ‘Harlequin Ichthyosis’ नामक बीमारी से 3 लाख में से कोई एक बच्चा ही पीड़ित होता है।
Image Source:
यह बच्ची नेत्रहीन है और इसके कान भी नहीं हैं। जब यह बच्ची जन्मी थी तब इसका वजन 1.2 किलोग्राम था। इसकी नाक के रूप में सिर्फ दो छेद हैं और आंखों पर लाल उभार है। अभी इस लड़की के कई मेडिकल टेस्ट चल रहे हैं। डॉ. अविनाश बनैट की टीम ने ही महिला की डिलीवरी कराई थी। डॉ. बनैट का कहना है कि “Harlequin Ichtyosis बेहद दुर्लभ बीमारी है। इस मामले में बच्चे का पूरा बदन मोटी सफ़ेद प्लेटों से ढका होता है, जो गहरी दरारों से अलग हो जाती हैं। इसके अलावा आंखें, कान, गुप्तांग और बाहरी हिस्से असामान्य तौर पर सिकुड़ जाते हैं।”