देखा जाए भारत में कई प्रकार के चमत्कार समय-समय पर देखने को मिलते ही रहते हैं पर इस बार जो चमत्कार हुआ है उससे लोग काफी चकित हुए हैं, असल में हुआ यह है कि एक शिवालय में शिवलिंग के ऊपर गंगा धरा और जटा स्वयं उभर आई है। जिसके कारण लोग काफी चकित नजर आ रहें हैं। चमत्कार की यह घटना बिहार के मांझी प्रखंड के डुमाईगढ़ में बने एक शिव मंदिर में हुई है।
दरअसल शिव मंदिर में स्थापित काले रंग के शिवलिंग का एक हिस्सा स्वयं ही सफेद बन गया और उसमें भगवान शिव की आकृति बन गई। इस बनी हुई आकृति में भगवान शिव के चेहरे सहित उनकी जटा और उससे निकलती गंगा की धारा स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। मंदिर के पुजारी का इस बारे में कहना है की “इस शिवमंदिर की स्थापना 1980 में की गई थी यहां तभी से लोग भगवान के पूजा-अर्चन के लिए रहें हैं, परंतु सोमवार को अचानक ही दोपहर में तेज हवाओं के साथ मंदिर का पूर्वी दरवाजा खुला और एक अलौकिक प्रकाश के साथ ही शिवलिंग पर भोलेनाथ की आकृति उभर आई।”