विंडोज फोन यूजर्स के लिए हाइक मैसेंजर ने पेश की नई ऐप

-

अगर आपके पास भी विंडोज फोन है और आप हाइक मैसेंजर का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपकी इस परेशानी को समझते हुए हाइक मैसेंजर प्रदान करने वाली कंपनी एक नई ऐप लेकर आई है। आपको बता दें कि ऐप आधारित मैसेजिंग सेवा प्रदाता कंपनी हाइक मैसेंजर ने विंडोज 8.1 आधारित स्मार्टफोन के लिए गुरुवार को एक नया संस्करण हाइक 3.5 पेश करने का ऐलान किया है। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मित्तल ने कहा कि ‘हमारे विंडोज फोन ग्राहकों को हाइक का नया संस्करण पसंद आयेगा। वर्तमान में हाइक के सबसे बड़े यूजर्स विंडोज फोन के उपभोक्ता हैं। हमें पता है कि ये ग्राहक हाइक के नये संस्करण को लेकर खासे उत्साहित होंगे और हमें भी यह सेवा उपलब्ध कराने की बेहद खुशी हो रही है।’

hike messenger for windows1Image Source: http://thepockettech.com/

आज-कल हर कोई विंडोज फोन लिये हुए है। इसी कारण कंपनी ने अपने विंडोज फोन ग्राहकों कि सुविधा का ध्यान रखते हुए इस ऐप को बाजार में उतारा है। उन्होंने बताया कि ऐप का नया संस्करण 100 मेगाबाइट (एमबी) तक के पीडीएफ, जिप, एपीके, एमपी 3, ऑडियो, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल और पावर प्वाइंट फाइलों को शेयर करने में सक्षम है। वहीं, इस पर 500 सदस्यों वाला सोशल ग्रुप बनाने के साथ ही ग्रुप एवं मैसेज को म्यूट किया जा सकता है। कुल मिलाकर इस ऐप को हर प्रकार के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

hike messenger for windowsImage Source: http://2.bp.blogspot.com/
Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments