बड़े-बड़े देशों में बनी बिल्डिगों की डिजाइनों के बारें में तो आपने काफी सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि इन खूबसूरत इमारतों के बीच निकली है एक हाइवे की सड़क.. ये जानकर हैरान हो गए ना आप। पर ये अद्भुत दृश्य आपको देखनें को मिल सकता है ओसाका के फुकुशिमा पर बने गेट टावर पर, जहां पर ऐसी बिल्डिंग है, जिसके बीचों बीच से निकला है एक्सप्रेस हाइवे जिसे इस बिल्डिंग की पांचवें और सातवें माले के बीच में बनाया गया है। आर्किटेक्ट यमातो निशीहारा और अजूसा सेकेई द्वारा बनाई गई यह इमारत 236 फीट की ऊंचाई वाली है। इसकी नींव 1982 में रखी गई थी।
Image Source:
इस इमारत के नक्शे के तैयार हो जाने का बाद भी इसका काम 5 साल रुका रहा। 1989 में कुछ बदलाव करने के बाद इसका निर्माण कार्य संभव हो सका और 1992 में यह इमारत बनकर तौयार हुई। यह विश्व की एक मात्र पहली ऐसी इमारत है जिसके बीच में से होकर एक्सप्रेस हाईवे गुजरता है और इस इमारत के ऊपर और नीचे की ओर लोग रहते भी है। इस बिल्डिंग का नजारा किसी मूवी पर दिखने वाले सीन से कम नहीं है। 16 मंजिल इस इमारत के बीच से हैंशिन एक्सप्रेस-वे सिस्टम नामक राजमार्ग निकलता है। इसका उपयोग सभी लोगों के द्वारा किये जानें के कारण इस बिल्डिग का पूरा किराया प्रशासन के द्वारा इसके मालिक को चुकाया जाता है। इस पर बनाई गई लिफ्ट हाईवे के तीन मालों पर नहीं रुकती है। इस सुंदर सी गोलाकार इमारत में डबल कोर कन्स्ट्रक्शन किया गया है।