गर्मियां आने वाली हैं और ऐसे में कोल्ड ड्रिंक की बिक्री बढ़ जाती है, पर यदि आप भी कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें और जानें उन लोगों को जो हालही में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अस्पताल पहुंच गए हैं। जी हां, यह घटना हालही में घटी है जिसमें कोल्ड ड्रिंक का उपयोग करने के कारण कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, आइए अब जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
Image Source:
घटना हालही में राजस्थान के जैसलमेर में बीते दिनों घटी है, जिसमें तीन लोग कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से बीमार हो गए हैं। असल में हुआ यह था कि गफूर भट्टा निवासी किशनराम (30) पुत्र अर्जुनराम भील, मंगल कौर (11) पुत्री सतनाम सिंह और बलविंदर सिंह (5) पुत्र सतनाम सिंह ने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद में इन लोगों को चक्कर आने लगे, पर इन लोगों ने सोचा की कुछ समय आराम करने के बाद में शायद तबियत सही हो जाएगी, इसलिए ये लोग सो गए पर जब इनकी मां ने इन तीनों को देख तो पाया की ये तीनों बेहोश ही पड़े हुए हैं। इसके बाद में इन लोगों को जवाहर लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशनराम ने यह बताया कि उन्होंने और उनके दोनों बच्चों ने जिस कोल्ड ड्रिंक को पिया है, वह उनका पड़ोसी लाया था। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद में इन तीनों को चक्कर आने लगे थे। वर्तमान में तीनों लोग अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं, पर तीनों लोग अब किसी प्रकार के खतरे से बाहर हैं, पर गर्मियां आने पर जिस प्रकार से लोगों में कोल्ड ड्रिंक पीने की आदत तेजी से बढ़ती है, उसको देखते हुए लोगों को चाहिए की किसी भी प्रकार की कोल्ड ड्रिंक को वे देखभाल कर ही पिएं।