दुनिया की पहली महिला महावत, इनके इशारों पर झूमते है हाथी

-

जानवरो का बात करें तो ये जानवर चाहें छोटे हो या बड़े उनको संभालना हर किसी के बस की बात नहीं होती। क्योंकि ये बेजान जानवर कब गुस्सा होकर हाहाकार मचा दे इनका भरोसा नहीं होता और यदि हम हाथियों की बात करें तो सोच कर ही रोगंटे खड़े हो जाते है। इन्हें संभालना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर होता है। पर अब हाथियों को संभालने का जिम्मा किसी पुरूष ने नहीं बल्कि एक महिला ने उठाया है जिसके इशारे पर हाथी चलते ही नहीं उसके एक इशारों पर नाचने भी लगते हैं। ऐसी है ये महिला महावत जो अकेले ही हाथियों की सवारी कर पूरे जंगल में घूमती है। जानें इनके बारे में….

Parbati-Barua

परबती एक महावत के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है,ये दुनिया की इकलौती ऐसी महिला हैं जिनके हिसाब से हाथी अपनी चाल बदल देते है। और उनके इशारों पर चलते है। इस बहादुर महिला को इस काम के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Parbati-Barua1

परबती बरुआ कोई गरीब महिला नहीं बल्कि असम के गौरीपुर के एक राजघराने से ताल्लुक रखने वाली महिला हैं। जिन्हे बचपन से ही जानवरों से काफी प्यार रहा है और इनमें सबसे अहम स्थान यह हाथियों को देती है हाथियों के प्रति बढ़ते इस प्यार की वजह से वो एशियन एलीफैंट स्पेशलिस्ट ग्रुप, आईयूसीएन की सदस्य भी चुनी गई हैं। इनकी लाइफ के उपर कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं, वो हाथि‍यों को बचाने के लिए भी काफी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments