जानवरो का बात करें तो ये जानवर चाहें छोटे हो या बड़े उनको संभालना हर किसी के बस की बात नहीं होती। क्योंकि ये बेजान जानवर कब गुस्सा होकर हाहाकार मचा दे इनका भरोसा नहीं होता और यदि हम हाथियों की बात करें तो सोच कर ही रोगंटे खड़े हो जाते है। इन्हें संभालना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर होता है। पर अब हाथियों को संभालने का जिम्मा किसी पुरूष ने नहीं बल्कि एक महिला ने उठाया है जिसके इशारे पर हाथी चलते ही नहीं उसके एक इशारों पर नाचने भी लगते हैं। ऐसी है ये महिला महावत जो अकेले ही हाथियों की सवारी कर पूरे जंगल में घूमती है। जानें इनके बारे में….
परबती एक महावत के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है,ये दुनिया की इकलौती ऐसी महिला हैं जिनके हिसाब से हाथी अपनी चाल बदल देते है। और उनके इशारों पर चलते है। इस बहादुर महिला को इस काम के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.
परबती बरुआ कोई गरीब महिला नहीं बल्कि असम के गौरीपुर के एक राजघराने से ताल्लुक रखने वाली महिला हैं। जिन्हे बचपन से ही जानवरों से काफी प्यार रहा है और इनमें सबसे अहम स्थान यह हाथियों को देती है हाथियों के प्रति बढ़ते इस प्यार की वजह से वो एशियन एलीफैंट स्पेशलिस्ट ग्रुप, आईयूसीएन की सदस्य भी चुनी गई हैं। इनकी लाइफ के उपर कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं, वो हाथियों को बचाने के लिए भी काफी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है।