रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले लोगों को हमेशा ही परेशानी का सामना करना पड़ता है, पर अब आप बिना पैसे भी तत्काल टिकट को बुक करा सकते हैं। यदि आप रेल में सफर करना पसंद करते हैं, तो आपको टिकट बुक कराने में हर बार परेशानी का सामना करना पड़ता होगा, इसलिए हाल ही में भारतीय रेल ने एक नई योजना शुरू की है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि IRCTC की इस योजना के अनुसार आप अब रेलवे के तत्काल टिकट को बिना पैसे बुक करा सकते हैं। इस टिकट का पैसा आपसे बाद में ले लिया जाएगा। इस प्रकार से पैसा न होने की स्थिति में भी आप रेलवे के तत्काल टिकट को बुक कर सकते हैं। आपको इस बारे में और जानकारी देते हुए हम बता दें कि IRCTC ने “पे-ऑन डिलिवरी” नामक सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में आपको होम डिलिवरी का विकल्प मिलता है और ग्राहक अपने घर से कैश या डेबिड अथवा क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान कर सकते हैं। इस प्रकार से ऑनलाइन भुगतान न करके आप अपनी सहुलियत के अनुसार टिकट के पैसे का भुगतान कर सकते हैं तथा होम डिलीवरी का भी फायदा ले सकते हैं। IRCTC की इस नई योजना को अच्छा रेस्पोंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको हम बता दें कि IRCTC से रोज करीब 1 लाख 30 हजार टिकटों की बुकिंग की जाती है और तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने पर ज्यादातर टिकट शुरू में ही बुक हो जाते है, इसलिए तत्काल टिकट के बहुत से ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ती है। IRCTC ने अपनी इस नई योजना के बारे में बताते हुए कहा है कि इस योजना से लोगों को तत्काल टिकट लेने में परेशानी का सामना नहीं करना होगा तथा लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान ही पेमेंट करने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।
Image Source:
इस प्रकार मिलेगी ऑनलाइन डिलीवरी –
ग्राहक को सबसे पहले खुद को irctc.payondelivery.co.in पर रजिस्टर करना होगा तथा पेन कार्ड और आधार कार्ड से जरूरी जानकारी यहां देनी होगी। ग्राहक को IRCTC के पोर्टल पर Anduril Technologies के ‘pay-on-delivery’ का विकल्प चुनना होगा। यहां टिकट बुक होने के बाद आपको एसएमएस/ईमेल द्वारा टिकट डिजिटली भेज दिया जाता है। इसके बाद आपको 24 घंटे के अंदर टिकट का भुगतान करना होता है। टिकट बुकिंग करते समय आपको भुगतान करने से संबंधित एक लिंक भी भेजा जाता है। इस लिंक से आप ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।