झुग्गी झोपड़ी का उपयोग हमारे देश में बहुत लोग करते हैं। झुग्गी वाले एरिया को स्लम एरिया माना जाता है। एक सामान्य लोग यहां रहना पसंद नहीं करते हैं, पर यदि आपसे कोई कहे कि एक झुग्गी की कीमत 1 करोड़ है तो शायद आप चौंक जाएंगे। जी हां, हम आपको एक ऐसे ही एरिया के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक झुग्गी की कीमत 1 करोड़ रुपए है। आमतौर पर झुग्गी में रहने वाले को अक्सर गरीब ही समझा जाता है और उससे ज्यादातर लोग दूरी ही बना कर रखते हैं, लेकिन यहां हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वहां झुग्गी वाले अपनी झुग्गियों की वजह से आज करोड़पति हैं।
Image Source: http://cdn.thedailybeast.com/
यह इलाका है मुंबई के धारावी क्षेत्र का। धारावी एशिया का दूसरा सबसे बड़ा स्लम एरिया है, पर यहां एक झुग्गी की कीमत एक करोड़ रुपए है। इस बस्ती को वर्ष 1880 में अंग्रेजों ने बसाया था। आज इसकी आबादी एक मिलियन से भी अधिक है। यहां रहने वाले लोग अपने घरों से ही व्यापार चलाते हैं। यहां से अरबों रुपए का व्यापार होता है। यहां चमड़ा और टेक्सटाइल का बिजनेस अधिक होता है और यहां अधिकतर लोग मुंबई से बाहर के हैं।