अपने देश से लेकर विदेशों में बहुत से मंदिर है जिनमें शिवलिंग स्थापित हैं, इसके अलावा बहुत से शिवलिंग ऐसे भी हैं जो किसी भी प्रकार के मंदिर की परिधी से दूर खुले आकाश के नीचे ही स्थापित हैं, इन सभी शिवलिंगों में से कई शिवलिंग ऐसे भी हैं जो किसी न किसी मान्यताओं को लेकर जग प्रसिद्ध हैं, वहीं बहुत से शिवलिंग अपने किसी चमत्कार को लेकर प्रसिद्ध हैं, इसी क्रम में आज हम आपको जानकारी देने जा रहें हैं भारत के कुछ ऐसे शिवलिंगों की जिनकी लंबाई खुद व खुद ही बढ़ती जा रही है, आइए जानते हैं इन विशेष शिवलिंगों के बारे में।
1- पौड़ावाला शिवमंदिर –
पौड़ावाला शिवमंदिर का शिवलिंग लोगों की विशेष श्रद्धा का केंद्र है, यह शिवलिंग प्रत्येक वर्ष की शिवरात्रि के दिन जौं के दाने के बराबर बढ़ता है, इस शिवलिंग की स्थापना लंकापति रावण ने स्वयं की थी। जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि यह शिवमंदिर हिमाचल प्रदेश में स्थित है।
Image Source:
2- तिल भाण्डेश्वर शिवमंदिर –
तिल भाण्डेश्वर नामक यह मंदिर उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी काशी में स्थित है, इस मंदिर में एक विशाल शिवलिंग हैं, जिसके बारे में यह मान्यता है कि यह प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति को एक “तिल” के बराबर स्वयं बढ़ जाता है इसके अलावा इस शिवलिंग के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह सतयुगीन शिवलिंग है जो की उस समय स्वयं ही अवतरित हुआ था।
Image Source:
3- मतंगेश्वर शिवमंदिर –
मतंगेश्वर नामक यह शिवमंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है और बहुत प्राचीन है। इस शिवलिंग की ऊंचाई भी प्रतिवर्ष तिल के बराबर बढ़ती है। इस शिवलिंग के बारे में यह कहा जाता है कि यहां पर त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने पूजन किया था।
Image Source:
इस प्रकार से ये तीन शिवलिंग अपने देश में हैं जिनकी लंबाई लगातार प्रतिवर्ष बढ़ती हैं, यदि आपको यह जानकारी अच्छी और ज्ञान वर्धक लगी हो तो हमें अपने विचार अवश्य दें और इसको शेयर कर अपने अन्य मित्रों तक इसे जरूर पहुचाएं।