फिल्म विकी डोनर से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का आज जन्मदिन है। यामी का जन्म 28 नवम्बर 1988 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। यामी ने अपने करियर की शुरूआत 20 साल की उम्र में ‘चांद के पार चलो’ टेलीविजन शो के द्वारा की थी। इसके अलावा उन्होंने 2001 में कलर्स चैनल पर आने वाले शो ‘ये प्यार न होगा कम’ में भी काम किया।
Image Source: http://allmoviestuff.com/
इन शो के अलावा यामी गौतम ने राजकुमार आर्यन, मीठी छुरी नं-1, किचन चैंपियन सीजन-1 आदि में भी काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से की। इसके बाद 2011 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘नुव्विला’ में भी काम किया। 2012 में यामी गौतम ने ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म में उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने चार पुरस्कार भी जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 में प्रिवेंशन और फेमिना के कवर पेज के लिए भी काम किया। इसके बाद उन्होंने 2014 में एक्शन जैक्सन व टोटल स्यापा और 2015 में बदलापुर में भी काम किया।