बॉलिवुड के हीमैन धर्मेन्द्र को जन्मदिन की बधाइयां

-

बॉलीवुड के जाने-माने सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र आज 80 साल के हो गए हैं। 8 दिसम्बर 1935 को साहनेवाल पंजाब में जन्मे धर्मेन्द्र एक पंजाबी जाट परिवार से संबंध रखते हैं। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल है।

आज के दौर में बॉलिवुड में जहां अभिनेताओं का चॉकलेटी किरदार नजर आता है, वहीं एक दौर ऐसा भी था जब बॉलिवुड में धर्मेन्द्र जैसे कलाकार दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाए थे। उन्हें हीमैन कहा जाता था। हिन्दी सिनेमा में अगर अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है तो धर्मेन्द्र भी उसी सदी के महा सितारे हैं। आपको बता दें कि एक वक्त था जब धर्मेन्द्र को अपने जमाने का सलमान खान माना जाता था। अपनी बेहतरीन अदाओं से धर्मेन्द्र ना सिर्फ दर्शकों की पसंद बने थे, बल्कि उनकी दमदार शख्सियत का लोहा विदेशों में भी माना गया था।

dharmendra1Image Source: http://s3.india.com

धर्मेन्द्र बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। बॉलिवुड की डगर पर चलने के लिए उन्होंने 1958 में फिल्म फेयर टैलेन्ट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और चल पड़े एक ऐसे सफर पर जहां उन्हें कामयाबी, शोहरत और पैसा सब मिला। 1961 में उन्हें ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ फिल्म में पहला मौका मिला। एक रोमेंटिक हीरो से ऐक्शन हीरो तक का सफर धर्मेन्द्र ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से तय किया।

dharmendra3Image Source: http://www.lightscamerabollywood.com

उन्होंने अपने शुरूआती समय में लगभग सभी बेहतरीन अभिनेत्रियों जैसे नूतन, मीना कुमारी, सायरा बानो आदि के साथ अभिनय किया, लेकिन उनकी सबसे अच्छी जोड़ी बनी हेमा मालिनी के साथ। बाद में वह उनकी जीवनसाथी बन गईं। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिनमें राजा जानी, सीता और गीता, तुम हसीन मैं जवां, दोस्त, चरस, मां, चाचा भतीजा और शोले प्रमुख हैं। तब से अब तक उनकी करीब 240 से अधिक फिल्में आ चुकी हैं। इन फिल्मों में धर्मेन्द्र ने हर किस्म के रोल किए। धर्मेन्द्र के हर किरदार को लोगों ने खूब सराहा।

dharmendra7Image Source: http://www.freevisuals4u.com

70 के दशक में धर्मेन्द्र भारत के पहले ऐसे शख्स थे, जिनको दुनिया के सबसे खूबसूरत मर्दों में से एक चुना गया था। उनके अलावा अभी तक यह सम्मान सिर्फ सलमान खान के पास है। इसके साथ ही उन्हें विश्व स्तर पर “वर्ल्ड आयरन मैन” अवार्ड भी हासिल है।

dharmendra6Image Source: http://img.india-forums.com

धर्मेन्द्र को सबसे ज्यादा “सत्यकाम” और “शोले” में अभिनय करने के लिए याद किया जाता है। 1975 में प्रदर्शित हुई फिल्म शोले धर्मेंद्र के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। उसी फिल्म ने हिंदी सिनेमा के सुनहरे पन्नों में धर्मेंद्र को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलवाई। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र की गिनती विश्व के 25 बेजोड़ अभिनेताओं में होने लगी।

dharmendra4Image Source: http://images.mid-day.com

धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी की और अपनी दोनों पत्नियों के साथ रिश्ते को बनाए रखा। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से 19 वर्ष की उम्र में 1954 में हुई। दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ हुई। धर्मेन्द्र ने फिल्मों में अभिनय करने के अलावा राजनीति में भी सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया है।

dharmendra5Image Source: http://media.mensxp.com

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments