अपराधों की इस दुनिया में दूरसंचार कंपनी वोडाफोन भी अपराधियों की नजर से बच नहीं सकी है। हैकर्स ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के लगभग 2000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट के जरिए हासिल कर ली है। अगर आप भी वोडाफोन के ग्राहक हैं तो हो सकता है कि कोई आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है।
सुत्रों की माने तो हैकर्स ने 1827 ग्राहकों के पासवर्ड और यूजरनेम का इस्तेमाल किया है। यह पासवर्ड और यूजर नेम उन्होंने डार्कवेब से हासिल किए हैं। सुनने में आया है कि यह घटना पिछले बुधवार मध्यरात्रि व गुरुवार दोपहर के दौरान हुई है। वोडाफोन का प्रयोग करने वाले केवल भारत में ही नहीं हैं, बल्कि विदेशों में भी इनकी संख्या करोड़ों में है। केवल ब्रिटेन में ही वोडाफोन के 1.8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। इस अपराध की जांच के लिए ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) से बात की गई है तथा इस अपराध की जांच की जिम्मेदारी एनसीए को ही दी गई है।