एक तरफ जहां दुनिया भर में बढ़ती आबादी पर नियंत्रण करने के लिए काफी जतन किए जा रहे हैं, वहीं डेनमार्क की सरकार अपने देश की आबादी बढ़ाने के लिए जनता को प्रोत्साहित करने में लगी हुई है। इसके लिए यहां के कर्मचारियों को सरकारी छुट्टी तक दी जाती है।
Image Source:
सरकार द्वारा यह फैसला लेने के पीछे का मकसद है डेनमार्क की घटती आबादी को बढ़ाना। यही कारण है कि सरकार लोगों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करने में लगी हुई है। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए लोगों को छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया है। सरकार का मानना है कि छुट्टी लेकर आप अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाएं और वहां की घटती आबादी को बढ़ाने में सरकार की मदद करें। डेनमार्क में जन्म दर काफी ज्यादा कम हो गई है, इसी कारण सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। बता दें कि डेनमार्क की सरकार जन्म दर को बढ़ाने के लिए टीवी पर कई विज्ञापन भी दे रही है। जिसमें जनता से भावनात्मक अपील की जा रही है।