यूपी के सीएम अखिलेश सिंह यादव ने यूपी पुलिस की भर्ती की तैयारी में लगे युवक-युवतियों के हित में ख़ास ऐलान किया है। जिसके अनुसार अब से यूपी पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। अगर आप यूपी पुलिस में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ फिज़िकल टेस्ट पास करना होगा।
Image Source:http://learntofly.ca/
उत्तेर प्रदेश में इस बार 40 हज़ार पुलिस कर्मियों की भर्ती होने वाली है। सीएम के इस ऐलान के बाद यह साफ़ है अब पुलिस में भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट पास नहीं करना होगा। सिर्फ दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट ही काफी है। इसके साथ ही फिज़िकल टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बना कर चयन किया जाएगा।
इस बारे में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों को रोजगार दिलाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ज्यादा मजबूत नहीं है। इसे व्यवस्थित करना एक बड़ी चुनौती है। पिछले कुछ सालों में राज्य में अपराध तेजी से बढ़ा है, जबकि पुलिस विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या कम हो गई है।
Image Source: http://data1.ibtimes.co.in/
जिस तरह से सरकार ने पुलिस में भर्ती के लिए नया फैसला लिया है उसे देखते हुए कई लोगों ने अपनी राय भी रखी है। जानकारों की मानें तो अगर बिना किसी रिटेन टेस्ट के एकेडेमिक मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा तो भर्ती प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी। जिससे योग्य अभियार्थियों को लाभ होगा और चयन प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी। मगर दूसरी ओर इसका एक नुकसान यह भी होगा कि जिन लोगों का एकेडेमिक मेरिट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है वह इस अवसर को गंवा देंगे।