हाल ही में हुए जीएफएमएस गोल्ड सर्वे 2015 के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत दिसम्बर तक 75 डॉलर गिरकर 1100 डॉलर प्रति ऑस तक पहुंच सकती है। इस दौरान घरेलू और इंटरनेशनल संकेतों के चलते इसके भाव लगभग 2000 रुपए गिरकर 25200 रुपए तक आने की उम्मीद है।
क्यों आएगी भाव में गिरावट-
असल में ग्लोबल डिमांड में पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। यह डिमांड खासतौर पर बैंकों और सरकारी सेक्टर की तरफ से देखने को मिली थी। वहीं, रिटेल निवेशकों ने गोल्डबार और क्वाइन में निवेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोने की सप्लाई ज्यादा होने से डिमांड बढ़ने का कीमतों पर असर देखने को मिला है। जुलाई-सितम्बर के दौरान सोने की खदानों में प्रोडक्शन एक फीसदी बढ़ा है।
देश में गोल्ड भंडार-
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार देश में करीब 22000 टन गोल्ड का भंडार है। गोल्ड मोनेटाइजेशन से गोल्ड इम्पोर्ट में 10-20 फीसदी तक कमी आने की सम्भावना है। गोल्ड इम्पोर्ट घटने पर करेंट अकाउंट डेफिसिट को काबू करने में भी मदद मिलेगी। देश में सालाना 900-1000 टन गोल्ड इम्पोर्ट होता है।