कहते है ईश्वर हमारे चारों ओर निवास करते है पर पेट के अंदर निवास करेंगे ऐसा वाकया सुनने को नहीं मिला था, इस अनोखे चार साल के बच्चे के पेट से जब लक्ष्मी जी की मूर्ति निकाली गई तो ये देख सभी के होश उड़ गए। अजीब से हुई यह घटना कर्नाटक के रायचूर में देखने को मिली।
बताया जाता है कि बच्चे के पेट से जो लक्ष्मी जी की मूर्ति मिली है उसे यह बच्चा निगल गया था। लक्ष्मी जी की यह मूर्ति पड़ोसियों ने वराणासी से लाकर 5 दिन पहले ही उन्हें उपहार स्वरूप भेट में दी थी और इस मूर्ति को यह बच्चा हमेशा अपने पास ही रखता था। यहां तक कि स्कूल भी अपने साथ ही ले जाता था।
Image Source:
गुरुवार की शाम जब यह बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था, तभी अचानक उसके पेट में दर्द बढ़ने लगा जिसकी शिकायत उसने तुंरत अपनी मां से की। बच्चे की परेशान हालत देख मां को मूर्ति के निगलने का शक पैदा हुआ और मूर्ति के बारे में पता लगाने के लिए उसकी खोज घर पर की जाने लगी। पर जब शक यकीन में बदलने लगा तो तुंरत उसे डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया। एक्स-रे की जांच किए जाने का बाद पता चल गया कि बच्चा 4 सेमी.x 3 सेमी. की मूर्ति को निगल लिया है, जो उसके पेट में जाकर फंस गई है।
डॉक्टर्स का कहना था कि सबसे अच्छी बात यह थी कि मूर्ति छोटी आंत तक नहीं पहुंची। घर वालों को इस बात की कोई जानकारी थी कि मूर्ति किस धातु की बनी है, जो उसके शरीर में विषैला असर भी छोड़ सकती थी। लिहाजा डॉक्टर्स की टीम नें तुंरत ही इसे बाहर निकालने का फैसला लिया। बच्चे की उम्र काफी कम होने का कारण एंडोस्कोपी के जरिए मूर्ति को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें उन्होंने एंडोस्कोप के आगे एक छोटी सी जाली को फिट कर मूर्ति बाहर निकालने में कामयाबी हांसिल कर बच्चे की जान बचा ली। इस ऑपरेशन को करने में मात्र आधे घंटे का समय लगा। अब बच्चा खतरे से बाहर है।