मेले अपने देश में काफी लगते हैं पर आज हम आपको भूतों के मेले के बारे में बताने जा रहें हैं। यह स्थान झारखण्ड के पलामू नामक स्थान पर स्थित है और इस जगह को “देवी भगवती धाम” कहा जाता है। इस स्थान पर ही भूतों का मेला लगता है। लगभग सारे झारखण्ड से इस स्थान पर भूत-प्रेतों के सताये हुए लोग आते हैं। यह मेला नवरात्र के पहले दिन से ही लगना शुरू हो जाता है।
Image Source:
लोगों के अनुसार पलामू नामक नगर के देवी धाम में भूतों का साया उनके सिर से उतर जाता है और उनको विशेष लाभ मिलता है। लोगों की मान्यता है कि इस स्थान पर उन आत्माओं को भगा दिया जाता है जो की किसी भी मानव को परेशान करती हैं। इस स्थान पर काफी दूर-दूर से लोग आते हैं।