दुनियाभर की सोशल साइट में फेसबुक सबसे आगे है। इस साइट से भारत के भी करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। यह साइट अब अपने यूजर्स को कुछ नया एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए नए फीचर लेकर आई है। फिलहाल अभी तो यह फीचर केवल एक प्रयोग के रूप में चलाया जा रहा है। अगर यूजर्स ने इन्हें पसंद किया तो यह फीचर पर्मानेंट साइट पर रखे जाएंगे। इस फीचर के इस्तेमाल से प्रोफाइल फोटो को नया लुक दिया जा सकता है।
Image Source: http://rack.0.mshcdn.com/
करोड़ों यूजर्स के लिए सोशल नेटवर्किंग की अग्रणी साइट फेसबुक कुछ नए फीचर्स को लेकर आई है। दरअसल साइट में यूजर्स की फोटो को नया लुक देने के लिहाज से भी इस फीचर्स को जोड़ा गया है। हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर्स को लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए ही फेसबुक की ओर से यह फीचर लाया गया है। इस फीचर की बदौलत यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्स को नया लुक दे सकते हैं। इस फीचर पर क्लिक करते ही यूजर्स को दो टेमप्लेट मिलेंगे। जिसमें एक टोटली एविल रेड और दूसरा ऑब्यसली ल्यूकस ब्लू रखा गया है। इस सुविधा को लाइटसेबर का नाम दिया गया है। फेसबुक की ओर से यह फीचर फिलहाल एक प्रयोग के रूप में ही चलाया गया है। इस फीचर को लोगों की लोकप्रियता के अनुसार ही स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।